Chhattisgarh Police Bharti 2025 : राहुल यादव की संघर्ष की कहानी
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने छत्तीसगढ़ पुलिस भारती का जो अंतिम चयन सूची है उसे जारी कर दिया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के युवक और यूवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सरकारी नौकरी के प्रति अपनी जो लगन है उसे इस चयन प्रक्रिया में चयनित होकर दिखाया है। सभी के सफलता के पीछे एक कहानी होती है। ऐसे ही छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के अंतर्गत आने वाले वनांचल क्षेत्र तहसील कुकदूर के आश्रित ग्राम लालपुर जो यूं तो एक छोटा सा गांव है लेकिन इस छोटे से गांव में राहुल यादव ने जो संघर्ष का मैदान तैयार किया वह वाकई काबिले तारीफ है, राहुल यादव ने बिना कोचिंग के बिना किसी बड़े मैदान में जाए हुए गांव के ही मैदान से घर में ही पढ़ाई करके छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में अपना एक पद पक्का किया है। उनके इस भर्ती में चयनित होने के लिए किए गए मेहनत और लगन हमारे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है आने वाली पीढियां के लिए प्रेरणा स्रोत है राहुल यादव।
इससे स्पष्ट समझ आता है कि अगर व्यक्ति में अगर लगन और दृढ़ संकल्प हो तो,आर्थिक की स्थिति खराब मुंह मोड़ लेती है
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में सुदूर वनांचल ग्राम लालपुर के रामफल सरस्वती यादव के सुपुत्र राहुल कुमार यादव का चयन हुआ राहुल यादव के सीजी पुलिस में चयन होने पर यादव समाज और ग्राम लालपुर में खुशी भी की लहर छा गई है राहुल यादव ने अपने माता पिता के साथ साथ अपने समाज और गांव का नाम रोशन किया है इस सफलता के लिए बधाई देने समाज के लोग उनके घर पहुंचे और फूल माला गमछा एवं श्री फल भेंट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,वनांचल क्षेत्र में समाज के प्रति समर्पित भाव से समाज को एकजुट करने वाले युवाओं को हमेशा शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाले समाज सेवी तुलसी यादव ने सीजी पुलिस में चयनित हुए राहुल यादव के घर जाकर बधाई दी और कहा कि आज एक परिवार ही नहीं बल्कि पूरे यादव समाज को गौरवान्वित किया है, क्योंकि ग्राम लालपुर में प्रथम बार सरकारी नौकरी में राहुल यादव का चयन हुआ है जिससे गांव में खुशी की लहर है राहुल यादव के सीजी पुलिस में चयन होने से आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी प्रमुख रूप से यादव समाज से ग्रामपंचायत लोखान के उपसरपंच श्री हीराप्रसाद यादव तुलसी यादव पंचू यादव सुखराम यादव लाला संत यादव रामचंद राकेश यादव उपस्थित थे l
.jpg)
