Chhattisgarh Dhan Kharidi 2025-26 : एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन की तारीख बढ़ी | धान पंजीयन की तारीख आगे | ये हैं अंतिम तिथि

NITYA SAHU
0

Chhattisgarh Dhan Kharidi 2025-26

छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर जिन किसानों का एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन नहीं हुआ है उनके लिए बड़ी खुशखबरी सरकार ने इसके लिए पंजीयन करने के लिए तारीख है उसे बढ़ा दिया गया है।

राज्य शासन ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिससे विशेष श्रेणी के कृषकों को बड़ी राहत मिली है, जो एकीकृत किसान पोर्टल में कृषकों के पंजीयन के संबंध में है। कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उन कैरीफारवर्ड, डूबान, एवं वन पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन हेतु विशेष प्रावधान उपलब्ध करा दिया है, जिनकी पंजीयन कार्यवाही विभिन्न विभागों में प्रक्रियाधीन होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इन विशिष्ट कृषकों के पंजीयन के लिए 15 दिसंबर 2025 तक समस्त समितियों के समिति लॉगिन में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य शासन ने इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को तत्काल निर्देशित करने का अनुरोध किया है। इनमें वन एवं जलवायु परिवर्तन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खाद्य नागरिक आपूर्ति, और सहकारिता विभाग के साथ-साथ मार्कफेड तथा राज्य सहकारी बैंक मर्यादित को शामिल किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)